City
समालखा : टैलेंट की खान है ये 12 साल की बच्ची, IAS अफसरों को ट्रेनिंग में देती स्पीच
उम्र 13 साल और 12वीं क्लास पास। भाषाओं का ज्ञान चौंकाने वाला। हरियाणवी, हिंदी, ब्रिटिश, अमेरिकन, फ्रेंच, जापानी और न जाने कौन-सी भाषाएं बोलने व समझने में सक्षम। ये सारी खूबियां हैं हरियाणा के समालखा के मालपुर गांव की रहने वाली 13 साल की जाह्नवी पंवार में। धड़ल्ले से न्यूज पढ़ लेती हैं इतनी कम […]
उम्र 13 साल और 12वीं क्लास पास। भाषाओं का ज्ञान चौंकाने वाला। हरियाणवी, हिंदी, ब्रिटिश, अमेरिकन, फ्रेंच, जापानी और न जाने कौन-सी भाषाएं बोलने व समझने में सक्षम। ये सारी खूबियां हैं हरियाणा के समालखा के मालपुर गांव की रहने वाली 13 साल की जाह्नवी पंवार में।
धड़ल्ले से न्यूज पढ़ लेती हैं
इतनी कम उम्र में ही जाह्नवी टीवी एंकर की तरह न्यूज पढ़ लेती हैं। चाहे वो अमेरिकन लहजा हो या ब्रिटिश। जाह्नवी का दिमाग इतना तेज है कि जिस पायदान पर बच्चे 15 या 17 साल की उम्र तक पहुंच पाते हैं वहां वो पांच साल पहले ही पहुंच गई हैं।
जाह्नवी ने महज 9 साल की उम्र में ही अमेरिकन और ब्रिटिश भाषाओं के लहजे को सीख लिया था। 13 साल की जाह्नवी 12वीं पास कर चुकी हैं।
ऐसे सीखी अंग्रेजी
दो साल की उम्र से ही जाह्नवी को उनके पिता बृजमोहन ने फल-सब्जियों, पशु-पक्षियों समेत सभी जरूरी चीजों के नाम अंग्रेजी में याद कराने शुरू कर दिए थे।
इस प्रयास से जाह्नवी के शब्दकोश में इजाफा होता गया और वो फिर धीरे-धीरे इंग्लिश के पूरे सेंटेसेस बोलने लगी।
इसके बाद इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करके पिता ने जाह्नवी को इंग्लिश की तैयारी कराना शुरू कर दिया।
आईएएस बनना चाहती है
जाह्नवी आत्मविश्वास भरे लहजे में कहती हैं कि इस साल यानी 2017 में आईएएस का एग्जाम क्लियर करने जा रही हूं।
वे स्पेशल तौर पर गवर्नमेंट से परमिशन लेकर 1 साल के भीतर दो कक्षाएं पास करती गईं। इसीलिए वे 13 की उम्र में 12वीं क्लास पास कर गईं।
मोटिवेशनल स्पीकर
बीबीसी न्यूज और इंटरनेट पर वीडियो देख-देखकर जाह्नवी ने एक्सेंट सीख लिए।
आज वे आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी से लेकर कई स्कूलों में स्पीकर के तौर पर जाती हैं।
वे सुपर 30 क्लासेस में जाकर IIT-JEE की भी तैयारी करना चाहती हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने 8 राज्यों के आईएएस अफसरों को 12 साल की जाह्नवी संबोधित कर चुकी हैं।
इसके अलावा प्रतिभावान जाह्नवी को देश के कई कॉलेज और स्कूलों में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर बुलाया जाता है।