राज्य
सामने आई चौंकाने वाली है वजह, भाभी की ह’त्या करने के बाद देवर ने किया सु’साईड
Advertisement हरियाणा के जिले सोनीपत में गांव ककरोई का रहने वाला एक शख्स अपने गंदे इरादों के कारण अपनी भाभी का ही कातिल बन गया और भाभी को मौत के घाट उतार दिया, Advertisement वहीं वा’रदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी ट्रेन के आगे आत्मह’त्या कर ली, जिसका रेलवे ट्रैक से बरामद […]
हरियाणा के जिले सोनीपत में गांव ककरोई का रहने वाला एक शख्स अपने गंदे इरादों के कारण अपनी भाभी का ही कातिल बन गया और भाभी को मौत के घाट उतार दिया,
वहीं वा’रदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद भी ट्रेन के आगे आत्मह’त्या कर ली, जिसका रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मिली जानकारी क मुताबिक यहां एक युवक सोनू रिश्ते में उसकी भाभी लगने वाली महिला के साथ अवैध सम्बंध बनाना चाहता था, लेकिन महिला के विरोध करने पर सोनू ने उसकी ते’जधार ह’थियार से ह’त्या कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव के खेतों के खुंभी फार्म में ह’त्या की गई है।
वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर ही रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि सोनीपत गन्नौर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स का शव मिला है। जिसकी पहचान करने पर उक्त महिला का ह’त्यारा युवक सोनू के रूप में हुई, जिसने डीआरएम गाड़ी के सामने कूदकर आत्मह’त्या कर ली। इस घट’ना से कुछ देर पहले ही सोनू ने अपनी भाभी सोनिया की गला रेतकर ह’त्या की थी, जिसका कारण था कि सोनू सोनिया से अवैध सम्बंध बनाना चाहता था। सोनिया की ह’त्या करने के बाद सोनू को आत्मग्लानि हुई, जिसके कारण वह मनोविकृति का शिकार हो गया और आत्मह’त्या कर ली।
वहीं मृतका सोनिया के पति राजबीर ने बताया कि सोनू ने पहले सोनिया को चा’कू से मारा और फिर मुझे भी चा’कू दिखाया। चिल्लाने की आवाज आई तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी मृत पड़ी थी, अभी ये नहीं पता की क्यों सोनिया को मारा है? फिलहाल, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।