करनाल
सास-बहू का झगड़ा सुलझवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले

थाने में पुलिस विवादों का निपटारा करती है लेकिन करनाल सदर थाने में सोमवार को विवाद सुलझवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जब तक पुलिस को समझ आया, मामला ज्यादा बढ़ चुका था। इसके बाद पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों पर लाठियां भांजी और मामला शांत करवाया। पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामूली कहासुनी से शुरु हुआ था झगड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार करनाल के राजीवपुरम की रहने वाली एक महिला ने अपने पति व सास के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला के मायके पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों को थाने में बातचीत के लिए बुलाया था। दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए और एक दूसरे से बातचीत करने लगे लेकिन बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में तूं-तूं-मैं-मैं हो गई और दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया।
थोड़ी ही देर में थाने में ही दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की लेकिन लोग नहीं माने। बाद में पुलिस कर्मी कमरों से बाहर आए और झगड़ा कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। चार से पांच लोगों को हिरासत में भी ले लिया।
इस बीच सदर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार रात राजीवपुरम निवासी महिला ने अपने पति व सास के खिलाफ शिकायत दी थी। दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने में बुलाया गया था।
अचानक दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और थाने में झगड़ा करने व कानून तोडऩे के आरोप में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।