समाचार
सीबीएसई दुबारा परीक्षा: दुसरों की गलती की सजा परिक्षार्थी क्यों भुगतें
Advertisement केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आनन-फानन में 10वीं की गणित व 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा कराने के फैसले से शिक्षक, अभिभावक और बच्चे हैरान हैं। अभिभावक तो सीबीएसई के सिस्टम पर ही सवाल उठा रहे हैैं। उधर, छात्र कह रहे हैं कि कुछ लोगों की गलती की सजा उन्हें भुगतनी […]
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आनन-फानन में 10वीं की गणित व 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा कराने के फैसले से शिक्षक, अभिभावक और बच्चे हैरान हैं। अभिभावक तो सीबीएसई के सिस्टम पर ही सवाल उठा रहे हैैं। उधर, छात्र कह रहे हैं कि कुछ लोगों की गलती की सजा उन्हें भुगतनी पड़ेगी।
10वीं की छात्रा शैली ने कहा कि दोबारा परीक्षा काफी निराशाजनक है। मेरा पेपर काफी अच्छा हुआ था। गणित की आखिरी परीक्षा थी। अब दोबारा परीक्षा की तैयारी करनी होगी।
पता नहीं कैसा पेपर आएगा? इस बात की गारंटी भी नहीं कि दोबारा पेपर लीक नहीं होगा? 12वीं के छात्र पुलकित ने कहा कि मैंने इकोनॉमिक्स के पेपर के लिए काफी मेहनत की थी। इकोनॉमिक्स साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स तीनों एस्ट्रीम के छात्र लेते हैं।
सीबीएसई की गलती बच्चों पर थोपी जा रही
26 मार्च को परीक्षा के बाद तनाव काफी कम था। दोबारा परीक्षा की बात से फिर तनाव हावी हो गया है। एक अन्य छात्र अन्मय ने कहा कि जिन्होंने पेपर लीक किया, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए।
एक अभिभावक ने कहा कि सीबीएसई की गलती बच्चों पर थोपी जा रही है। जिन बच्चों ने ईमानदारी से पेपर किया, उनकी क्या गलती है। एक अन्य अभिभावक ने कहा कि जिनके सौ फीसदी अंक आएंगे, उनकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच करा लेनी चाहिए थी।इकॉनामिक्स की एक शिक्षिका ने कहा कि पेपर के पहले दिन बच्चों ने तीन न्यूमेरिकल हल करने के बारे में जानकारी ली। अगले दिन पेपर में पता चला कि वही पेपर में पूछे गए हैं। इससे बच्चे व शिक्षक दोनों हैरान थे। शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा के बाद उन्होंने बाहर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब सारा कार्यक्रम रद्द करना पड़ेगा।