विशेष
सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जल्दी करें अप्लाई
Advertisement भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका मिल रहा है तो जल्दी से पूरा नोटिफिकेशन पड़ें और रजिस्ट्रेशन कराएं, कहीं मौका छूट न जाए। हरियाणा में 4 से 13 अप्रैल तक महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना के खेल स्टेडियम में खुली सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सैनिक सामान्य ड्यूटी (सभी वर्ग), […]
भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका मिल रहा है तो जल्दी से पूरा नोटिफिकेशन पड़ें और रजिस्ट्रेशन कराएं, कहीं मौका छूट न जाए।
हरियाणा में 4 से 13 अप्रैल तक महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना के खेल स्टेडियम में खुली सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सैनिक सामान्य ड्यूटी (सभी वर्ग), सैनिक सामान्य ड्यूटी गोरखा, सैनिक क्लर्क और स्टोरकीपर तकनीकी पदों के लिए भर्ती होगी।
हरियाणा के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए जल्दी से अप्लाई कीजिए, 9 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
25 मार्च तक भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अगर आप भी आवेदन करता चाहते हैं तो www.joinindianarmy.nic पर लॉगइन कर सकते हैं। आवेदक 27 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सेना भर्ती मुख्यालय अंबाला के भर्ती निदेशक कर्नल सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि वेबसाइट पर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित आयु, शैक्षणिक योग्यता सहित इस प्रक्रिया का पूरा ब्यौरा दिया गया है, इसलिए ध्यान से सही जानकारी के साथ अप्लाई करें।
कर्नल ने बताया कि उम्मीदवार को सरपंच या संबंधित अथॉरिटी के सिग्नेचर के साथ चरित्र प्रमाण पत्र और स्कूल से जारी चरित्र प्रमाण पत्र भी देना है, ताकि नकली दस्तावेजों के आधार पर भर्ती होने वाले युवाओं पर नकेल कसी जा सके।
कर्नल ने बताया कि आवेदक को भर्ती के समय आधार कार्ड लेकर आना होगा। रात में दो बजे ही भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा, ताकि सूर्योदय से पहले शारीरिक दक्षता की सभी गतिविधियां पूरी हो सके। ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही भर्ती में शामिल हों।
शारीरिक दक्षता में चुने गए युवकों का चिकित्सा टेस्ट होगा। चिकित्सा टेस्ट में अनफिट किए गए अभ्यार्थी 14 दिन के अंदर सेना अस्पताल में पुन: मेडिकल करवा सकते हैं, ऐसे में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ या दवाई का सेवन करके न आएं तो अच्छा रहेगा।
कर्नल ने बताया कि आवेदन किसी के बहकावे में न आएं। सेना में भर्ती का सिस्टम बड़ा ही पारदर्शी है। पूरी भर्ती और लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है।