सोनीपत
सोनीपत जिले के गोहाना के सौ से अधिक युवाओं को होली के पावन पर्व पर रोजगार की सौगात मिली
Advertisement गुरुवार को मुरथल के सेंन्ट्रल इंस्टीयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियंरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) द्वारा निशुल्क: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए गोहाना क्षेत्र से सौ से भी अधिक युवा बेरोजगारों का चयन किया गया. हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना के सौ से अधिक युवाओं को होली के पावन पर्व पर रोजगार की सौगात मिली. […]
गुरुवार को मुरथल के सेंन्ट्रल इंस्टीयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियंरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) द्वारा निशुल्क: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए गोहाना क्षेत्र से सौ से भी अधिक युवा बेरोजगारों का चयन किया गया.
हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना के सौ से अधिक युवाओं को होली के पावन पर्व पर रोजगार की सौगात मिली. गुरुवार को मुरथल के सेंन्ट्रल इंस्टीयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियंरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) द्वारा निशुल्क: कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए गोहाना क्षेत्र से इन युवा बेरोजगारों का चयन किया गया.
पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा के निवास स्थान पर सीपेट के अधिकारियों ने कैम्प लगाकर युवाओं के फार्म भरवाए. चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि युवा नौकरी के लिए नेताओं के चक्कर काटते हैं, जबकि उस सिफारिश से केवल ठेके पर रोजगार मिलता है. हम प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ उठाकर खुद को इतना सबल बना सकते हैं कि आने वाले समय में पचास हजार रुपए तक की नौकरी कर सकते है या फिर खुद भी रोजगार शुरू कर सकते हैं. हम हाथों को हुनर दें तो हमारे लिए रोजगारों की कोई कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि सीपेट मुरथल में प्लास्टिक मशीनों की ट्रेनिंग देकर हर युवा को नए भारत निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा है. इस कड़ी में गोहाना क्षेत्र से करीब सात सौ युवा ट्रेनिंग लेकर अच्छी कम्पनियों में बेहतर वेतन ले रहें है. सीपेट द्वारा जो ट्रेनिंग दी जा रही है, वो पूरी तरह से निशुल्क: है और ट्रेनिंग के दौरान रहने व खाने की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा करवाई जाती है. इतना ही नहीं, ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षित युवा को रोजगार भी संस्थान द्वारा ही लगवाया जाता है.