विशेष
हाईवे पर साइड में खड़ी कार काे ट्रक ने मारी टक्कर, बाप और बेटी की माैत

नेशन हाईवे नंबर 9 पर गांव चोरमार के पास राेड किनारे खड़ी हाेंडा कार में पीछे से आ रहे लाेडिड कैंटर ने टक्कर मार दी। इससे कार में बैठे वृद्ध बाप और बेटी की माैत हाे गई, जबकि कार चालक दाेहता बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद दोनों के शव डबवाली अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
राजस्थान के श्रीगंगानगर के वेलकम विहार के मनीष कुमार पुत्र महेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी मां सराेज अराेड़ा व नाना भगवानदास निवासी जयपुर को दिल्ली से उपचार के लिए लेकर गया था। वे तीनों होंडा सिटी कार में श्रीगंगानगर लाैट रहे थे।
मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे गांव चाेरमार के पास लघुशंका के लिए उसने कार हाईवे किनारे सफेद पट्टी के बाहर राेक दी। इससे वह गाड़ी से उतरकर लघुशंका के लिए गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने गाड़ी को टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर लगने से कार में बैठे उसके वृद्ध नाना भगवानदास की मौत हो गई, जबकि मां सरोज गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक कैंटर छोड़कर भाग गया, जबकि लोगों की मदद से एबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान मां की भी मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।