राज्य
हिसारः बस और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की जान गई
बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। लाशें सड़क पर ऐसे बिखर गई कि देखने वालों ने मुंह मोड़ लिए। हादसा हरियाणा के हिसार में हाइवे पर हुआ। सिरसा के पास दुर्जनपुर चौक पर होंडा सिटी और रोडवेज की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी […]
बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। लाशें सड़क पर ऐसे बिखर गई कि देखने वालों ने मुंह मोड़ लिए। हादसा हरियाणा के हिसार में हाइवे पर हुआ। सिरसा के पास दुर्जनपुर चौक पर होंडा सिटी और रोडवेज की बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और उनकी लाशें सड़क पर बिखर गईं।
हादसे का कारण कार के टायर फटना बताया जा रहा है। टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जाकर बस से टकरा गई। कार सिरसा की तरफ से आ रही थी। वहीं बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें से कइयों को चोट भी लगी।
मरने वाले पांचों लोग फतेहाबाद के काठमंडी के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान (19) विकास पुत्र पप्पू, (30)प्रवीण पुत्र ओम प्रकाश, (25)राधे श्याम पुत्र ओम प्रकाश, (45)रघुवीर पुत्र बंशीलाल, (55)ओमप्रकाश पुत्र बंशीलाल लाल के रूप में हुई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार लोगों के शव टुकड़ों में बिखर गए। हाल देखकर हर कोई सन्न था। सड़क पर हर तरफ खून बिखरा हुआ था। हादसा इतना भयंकर था कि जिसने भी देखा आंखे खुली की खुली रह गई।