राज्य
हैलो, कंट्रोल रूम, हरियाणा में आतंकी घुस आए हैं
हरियाणा में आतंकी घुसने संबंधी पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक फोन कॉल ने जिला पुलिस में खलबली मचा दी। यह फोन दो दिन पहले आया था। कंट्रोल ने तुरंत ही इस बारे में आला अधिकारियों को सूचित किया व क्राइम ब्रांच यूनिटों के साथ थाना चौकियों को भी अलर्ट कर दिया। तकनीकी मदद से […]
हरियाणा में आतंकी घुसने संबंधी पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक फोन कॉल ने जिला पुलिस में खलबली मचा दी। यह फोन दो दिन पहले आया था। कंट्रोल ने तुरंत ही इस बारे में आला अधिकारियों को सूचित किया व क्राइम ब्रांच यूनिटों के साथ थाना चौकियों को भी अलर्ट कर दिया।
तकनीकी मदद से पुलिस जब फोन करने वाले तक पहुंची तो पता चला कि शराब के नशे में उसने कंट्रोल रूम में फोन कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
शनिवार दिन में पुलिस कंट्रोल रूम में एक युवक ने फोन कर बताया कि हरियाणा में आंतकी घुस आए हैं और फोन करने वाले ने बिना कुछ बताए फोन काट दिया। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से इस संबंध में पहले ही अलर्ट जारी है। ऐसे में इस फोन कॉल के बाद कंट्रोल रूम में अफरातफरी मच गई।
कंट्रोल रूम ने बिना देरी किए आला अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया, जिसके बाद जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों सहित क्राइम यूनिटों को अलर्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही फोन करने वाले की तलाश भी शुरू कर दी गई। तकनीकी मदद से फोन करने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई गई। थोड़ी देर बाद ही एक क्राइम यूनिट प्रभारी ने आला अधिकारियों को सूचित किया कि उन्हें फोन करने वाले के बारे में जानकारी मिल गई है।
उनकी टीम उस व्यक्ति के ठिकाने पर पहुंची तो देखकर हैरान रह गई। फोन करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ कि तो पता चला कि शराब के नशे में उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर झूठी सूचना दी थी।
व्यक्ति से पूछताछ के बाद पूरी तरह तसल्ली होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बाद में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।