भिवानी
12 क्विंटल वजनी तिजोरी नहीं उठा सके तो चोरों ने को-ऑपरेटिव बैंक में की तोड़फोड़
Advertisement चोरों ने दिनोद गांव के को-ऑपरेटिव बैंक में शातिराना अंदाज में चोरी का प्रयास किया। चारों ने सबसे पहले बैंक की बिजली लाइन काटी। इसके बाद इनवर्टर की तार फिर रुपयों से भरी तिजोरी को ले जाने का प्रयास किया। 12 क्विंटल वजनी तिजोरी नहीं उठा सके तो उसकी चाबी तलाशने के लिए सभी […]
चोरों ने दिनोद गांव के को-ऑपरेटिव बैंक में शातिराना अंदाज में चोरी का प्रयास किया। चारों ने सबसे पहले बैंक की बिजली लाइन काटी। इसके बाद इनवर्टर की तार फिर रुपयों से भरी तिजोरी को ले जाने का प्रयास किया। 12 क्विंटल वजनी तिजोरी नहीं उठा सके तो उसकी चाबी तलाशने के लिए सभी दराजों को तोड़ दिया। चाबी नहीं मिली तो वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने शिकायत पर बैंक का निरीक्षण किया और मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। चोरी का यह प्रयास शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुआ। बैंक मैनेजर ओमऋषि ने बताया कि पैक्स भवन के एक कमरे में दिनोद गांव की को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा चल रही है। यह बस स्टैंड के नजदीक है। शुक्रवार को सभी लोग बैंक को बंद करके गए। शनिवार सुबह आए तो पीछे की खिड़की के सरिये टूटे थे। बैंक में अंधेरा था। जांच की तो पाया कि तिजोरी को भी क्षतिग्रस्त किया हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने सबसे पहले बिजली के खंभे से मीटर के पास से तार काटी। इसके बाद इनवर्टर की तार काटी। बिल्कुल अंधेरा कर चोरी का प्रयास किया गया।
चोर शाखा की पिछली खिड़की से अंदर घुसे। दीवार में फिट 12 क्विंटल की तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आसपास की दीवारों को भी तोड़ दिया। तिजोरी की चाबी तलाशने के लिए सभी दराज तोड़ डाली। इसके अलावा बैंक में चार सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिनमें से दो को तोड़ दिया। जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी जानकार ने ही यह किया है। पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है।
दिनोद गांव में को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर का सिर्फ हाथ नजर आ रहा है। फिलहाल मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। – प्रेम सिंह, कार्यकारी थाना प्रभारी, सदर थाना