करनाल
करनाल के असंध में 14 साल की लड़की से दु ष्कर्म; पानी भरने गई थी पीड़िता, मुंह दबोच कर ले गया

करनाल के असंध में 14 साल की लड़की से दु ष्कर्म; पानी भरने गई थी पीड़िता, मुंह दबोच कर ले गया
हरियाणा के करनाल जिले के असंध कस्बे के एक गांव में नाबालिग लड़की से दु ष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। लड़की पानी भरने के लिए गई थी, उस वक्त आ रोपी मुंह दबोचकर उसे उठाकर ले गया और दुराचार किया। आ रोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गि रफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां बीमार है। पिता दवाई लेने उत्तर प्रदेश गया हुआ था। इस कारण लड़की को पानी भरने के लिए घर के पास लगे नल तक जाना पड़ा। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आ रोपी युवक उसे उठाकर ले गया और उसकी इज्जत लूट ली।
घर आकर पीड़िता ने मां को यह बात बताई। मां ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाने में दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुराचार की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आ रोपी को दबोच लिया। अब पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।
महिला थाना प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि आ रोपी युवक को गि रफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भी भेज दिया गया है। बच्ची के परिजनों ने ग्राम सरपंच पर भी आ रोप लगाया है कि उन्होंने इस मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाया व पैसे लेकर चुप रहने की भी बात कही।