City
नशे की लत पूरी करने के लिए चुरा ली 15 बाइकें, गिरोह के दो बदमाश व कबाड़ी गिरफ्तार
नशे की लत पूरी करने के लिए चुरा ली 15 बाइकें, गिरोह के दो बदमाश व कबाड़ी गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के दो बदमाशों और चोरी की बाइक खरीदने वाले कबाड़ी को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। आरोपित पहलवान चौक से राजीव उर्फ मोनू और सनौली खुर्द गांव के राजेश ने 15 बाइकें चोरी कर कबाड़ में तहसील कैंप के कृष्ण नगर के कबाड़ी गणेश को बेच दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया और आरोपित गणेश को भी काबू किया।
सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से चोरी की बाइकों के नौ इंजन, जिनमें तीन चोरीशुदा बाइकों के इंजन शामिल हैं। इसके अलावा 86 शाकर सहित चार लाख रुपये का सामान बरामद किया। आरोपित दीपक व राजीव नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों के पास रुपये नहीं थे। इसी वजह से दोनों बाइकें चुराने लगे। आरोपितों ने थाना शहर क्षेत्र से 8, बापौली से तीन, सनौली से दो, चांदनी बाग व माडल टाउन थाना क्षेत्र से एक-एक बाइक चुराई थी। प्रत्येक बाइक को 2500-2500 रुपये में कबाड़ी गणेश को बेच देते थे। गणेश चोरीशुदा बाइकों के पुर्जें निकालकर बेच देता था। आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।