पानीपत
पानीपत में कोरोना के बढ़ते मामले, आज 24 केस, कल थे 22

पानीपत में कोरोना के बढ़ते मामले, आज 24 केस, कल थे 22
#पानीपत, 5 मार्च (हरियाणा प्राइम): सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला में 24 केस पॉजिटिव मिले।
देवी मूर्ति कॉलोनी,ग्रीन पार्क,सेक्टर बारह, मॉडल टाऊन,सुखदेवनगर, शिवनगर,राजीव कॉलोनी, शाहपुर,अर्जुन नगर,रामा कॉलोनी, बाल जाटान,ज्योति नगर,विराटनगर, नोहरा से पॉजिटिव मिले हैं
और नौ केस डिस्चार्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 643 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 10 हजार 982 केसों में से 124 एक्टिव हैं और अब तक कुल 10 हजार 695 रिकवर हो चुके हैं,पांच केस अनट्रेसबल हैं और अभी तक 157 मौतें हो चुकी हैं।