पानीपत
एल्डिको में चोरी करते पकड़े 3 आरोपी, बोले- छोड़ दो पहली बार चोरी की है

एल्डिको में चोरी करते पकड़े 3 आरोपी, बोले- छोड़ दो पहली बार चोरी की है
एल्डिको में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे लोगों ने एक घर में चोरी कर भाग रहे 3 आरोपियों को पकड़ लिया। पहले उनकी पिटाई की, जब उनको सीआईए में सौंपने की बात कही तो बोले कि मां कसम पहली बार चोरी की है। आगे से नहीं आएंगे, बाबूजी बचा लो। लोगों ने पुलिस को बुलाकर तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। सीनियर वकील रितेश शर्मा ने बताया कि शेरसिंह बाजवा के मकान नंबर सी-14 में ग्राउंड फ्लोर पर रेनोवेशन चल रही थी। परिवार पहले फ्लोर पर रहता है।
3 युवक नीचे से करीब 10 हजार रुपए का सामान चुराकर भाग रहे थे। तभी ऊपर खड़ी बाजवा की बेटी परमिंदर ने देखकर शोर मचा दिया। इसके बाद एल्डिको के तीनों गेट पर सूचना दे दी गई। एक गेट पर लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। लोगों ने एल्डिको की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब गेट पर चौकीदार होते हैं तो ये लोग अंदर कैसे आ जाते हैं। या तो चौकीदार नहीं रहते हैं। मामले में सदर थाने के एसआई पवन ने कहा कि देर शाम तक किसी ने शिकायत नहीं दी।
खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे की छत से गिरने पर मजदूर की माैत
कस्बे के गांव आट्टा के खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे की छत एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा के लड़के के बयान पर 174 की कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के केवल कर दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतक पहचान मुखिया पुत्र नरसिंघ मुखिया गांव भीमा कमलसपुर, सीतामढ़ी बिहार के चाचा के लड़के महेश ने बताया मृतक पहचान मुखिया धान की कटाई के लिए करीब दो महीने पहले शेर सिंह वासी आट्टा के खेत में काम करने आया था।
गुरुवार शाम काम खत्म करके अपने साथी के साथ खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे की छत पर सो गया। देर रात नींद में उठकर चला तभी छत से नीचे सिर के बल गिर गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
Source : Bhaskar