पानीपत
शहर में 21 घंटे में 3 वारदात, दाे जगह लूटपाट, कैश न देने पर थाने के पास एक को मारी गोली

शहर में 21 घंटे में 3 वारदात, दाे जगह लूटपाट, कैश न देने पर थाने के पास एक को मारी गोली
शहर में बदमाशों ने काेहराम मचा दिया है। 21 घंटे में तीन वारदातों में दो जगह लूटपाट हुई। वहीं चांदनी बाग थाने से करीब 80 मीटर दूर पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने खोखे वाले को गोली मार दी। उसे रोहतक रेफर किया गया। इससे पहले जीटी रोड पर पसीना कलां मोड़ पर कारोबारी पर हमला कर दो मोबाइल व पर्स लूट लिया।
उधर, मॉडल टाउन के विराट नगर में गन पॉइंट पर 6 हजार रुपए व सिगरेट की 15 डिब्बियां लूट लीं। 15 दिनों में 10 लूट हो चुकी हैं। शहर में हो रही वारदातों के संबंध में बात करने के लिए जब शनिवार रात 10:50 बजे एसपी शशांक कुमार सावन के मोबाइल पर फोन लगाया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।
सिगरेट मांगकर शॉल की ओट लेकर तानी पिस्तौल, भागा तो मार दी गोली
बलजीत नगर निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र प्रीतमलाल की चांदनी बाग थाने से करीब 80 मीटर दूर ब्रांड वैली शोरूम के पास उसका खाेखा है। शनिवार शाम को दो बदमाश आए। शॉल ओढ़कर खड़े बदमाश ने सिगरेट मांगी। सिगरेट दी तो उसने दरवाजे वाले साथी को देने के लिए बोला। तभी बदमाश ने शॉल की ओट में सोनू पर पिस्तौल तान दी और कहा कि जो कुछ है दे दो। दूसरा साथी दरवाजा खोलकर अंदर आने लगा तो वह उसे धक्का देकर भागने लगा। तभी शॉल वाले बदमाश ने सामने आकर उस पर गोली चला दी। जो पेट को छूकर निकल गई। मौके पर डीएसपी सतीश वत्स समेत थाने व सीआईए की पुलिस पहुंच गई। 10 दिन पहले यहां से 100 मीटर दूर पिता-पुत्र से 9 लाख रुपए लूटे थे।
दुकानदार से पहले सिगरेट मांगी, फिर गन तानकर लूटे 6 हजार रु.
मॉडल टाउन के विराट नगर निवासी शुभम पुत्र संजीव बटला की बाल विकास स्कूल के गेट नंबर तीन के पास किराना की दुकान है। शाम 6 बजे शिवम दुकान पर बैठा था। बाइक पर 3 युवक आए। दाे दुकान पर आए। एक हेलमेट में था और दूसरे ने मास्क लगा रखा था। एक युवक काउंटर पर आकर सिगरेट मांगी। वो सिगरेट देने लगा तभी युवक दुकान में घुस गया और माथे पर पिस्तौल तानकर कहा कि जो भी है निकाल दें नहीं तो गोली मार दूगां। इसके बाद बदमाश ने उसे आराम से कुर्सी पर बैठे रहने को कहा। वो गल्ले से दिन भर की सेल करीब 6 हजार रुपये और 15 सिगरेट की डिब्बी उठा ले गया। उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था।
पेट्रोल खत्म होने पर रुकी कार, 4 बदमाशों ने रॉड से कारोबारी की टांग तोड़ी, 2 मोबाइल व पर्स लूटा
पसीना कलां मोड़ के पास शुक्रवार रात करीब 10 बजे पेट्रोल खत्म होने के कार रुकी तो 4 बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर दिया। रॉड से सिर फोड़ा और टांग तोड़ दी। फिर वे दो मोबाइल, 500 रुपए व अन्य दस्तावेज से भरा पर्स लूटकर ले गए। घायल कारोबारी को सिविल अस्पताल से रोहतक रेफर कर दिया। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आसन कलां गांव निवासी 39 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र जोगीराम फिलहाल सोनीपत के पटेल नगर में किराए पर रहते हैं।
दिल्ली में प्राइवेट नौकरी के साथ उनका पानीपत में धागा का गोदाम है। शुक्रवार रात वह पानीपत से सोनीपत जा रहे थे। रात करीब 10बजे पसीना कलां मोड़ के पास जीटी रोड पर कार का पेट्रोल खत्म हो गया। तब वह करीब 150 मीटर आगे पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लेकर लौट रहे थे। रास्ते में डीलक्स व स्पलेंडर प्लस बाइक पर 4 बदमाश आए और उसको पीछे से पकड़ लिया। वे उसको घसीटकर सड़क किनारे ले गए। दो बदमाशों ने उसे पकड़कर रखा। एक ने सिर व पैरों पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। फिर उसकी जेब से दो मोबाइल व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में पेनकार्ड, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड व 500 रुपए थे।
Source : Bhaskar