पानीपत
पानीपत में आज आए 44 केस, मामलों में कमी आयी व 1300 कुल सैम्पल लिए गए

पानीपत, 29 सितम्बर। सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिला में 44 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 120 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। सुताना वासी 66 वर्षीय पुरुष की गत दिवस मौत हुई थी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
पोजिटिव केसों में भाटिया कॉलोनी, यमुना एन्कलेव, मलिक एन्कलेव, रिफाइनरी,शिव नगर, मॉडल टाउन,नौल्था, विराट नगर,
एनेचबीसी, न्यू जगनन्नाथ विहार,सुशांत सिटी,असन्ध रोड,आज़ाद नगर समालखा, काबड़ी,अशोक नगर,सेक्टर 11-12,सेक्टर 29,
हरि नगर,भीमगोडा चौंक,परूथी चोक,राजेन्द्र पार्क, कृष्णा नगर,सेक्टर 18,बाबरपुर, आठ मरला,उग्रा खेड़ी,कच्चा कैम्प,एल्डिगो,दीवाननगर,बसंत नगर और इसराना इत्यादि से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया मंगलवार को 1300 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 7336 केसों में से 679 एक्टिव और 6475 रिकवर किए गए हैं और 95 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 87 मौतें हो चुकी हैं।