पानीपत
रविवार को जिला में 48 केस पोजिटिव मिले

रविवार को जिला में 48 केस पोजिटिव मिले
सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि रविवार को जिला में 48 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 9 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। भगत नगर वासी 76 वर्षीय महिला जिनकी विगत 11 दिसंबर को मृत्यु हुई थी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
पॉजिटिव केसो में सेक्टर 12,रिसालू,सनौली,बाबरपुर मंडी,चढाऊँ मोहल्ला,संजय कॉलोनी, भटनागर गली,जगगन्नाथ विहार,हाऊसिंग बोर्ड,गुड़मंडी,कायस्थन मोहल्ला,शाहपुर,रामनगर,किशनपुरा,गुरुनानकपूरा,बिंझौल,कचरौली, सुखदेवनगर,बिल्लू कॉलोनी, नौल्था,नूरवाला,इसराना,धर्मपुर,कच्चा कैम्प,वार्ड एक,नांगल खेड़ी,ज्योति नगर,धनसौली, अंसल,देशराज कॉलोनी,कृष्णा कॉलोनी, चावला कॉलोनी,आज़ाद नगर समालखा,शिव नगर,राज नगर से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है। उन्होंने बताया रविवार को 636 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 10 हजार 66 केसों में से 506 एक्टिव हैं और ग्यारह केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 138 मौतें हो चुकी हैं।