पानीपत
मंगलवार को जिला में 61 केस पोजिटिव मिले

मंगलवार को जिला में 61 केस पोजिटिव मिले
सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिला में 61 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 14 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
वहीं 57 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। गत दिवस संजय चौंक फ्लाई ओवर के नीचे मिले 22 वर्षीय अज्ञात युवक जिसकी मौत हो गयी थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
पॉजिटिव केसों में सेक्टर ग्यारह,बारह,अठारह,अंसल,वार्ड सात,परुथी चौंक,समालखा, हथवाला,शिव नगर,सेक्टर 6,मैन बाज़ार,सेक्टर 24,प्रकाश नगर,एल्डीगो,मनाना,विराट नगर देहरा,थर्मल,आरके पुरम,बापौली,रिसालू, मॉडल टाउन,काबड़ी रोड,शिव नगर,इसराना,मतलौडा इत्यादि से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया मंगलवार को 892 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल पॉजिटिव 8666 केसों में से 420 एक्टिव हैं और 56 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 116 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को एक मौत की पुष्टि हुई है।