City
ईंट-भट्ठे में निवेश करवा युवती से ठगे साढ़े 65 लाख, मौसी के लड़कों की धोखाधड़ी
ईंट-भट्ठे में निवेश करवा युवती से ठगे साढ़े 65 लाख, मौसी के लड़कों की धोखाधड़ी
ईंट भट्ठे में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर अर्बन एस्टेट की एक युवती से उसके मौसी के लड़कों ने साढ़े 65 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
अर्बन एस्टेट निवासी गीता देवी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह देहरादून में नौकरी करती हैं। एक साल पहले उसके मौसी का लड़का गांव रधाना निवासी सतीश व अशोक उसके पास आए और उन्होंने बताया कि गांव में ईंट भट्ठा लगाया हुआ है। अगर वह ईंट भट्ठे में 70 लाख रुपये निवेश करती है तो एक साल में उनको 35 लाख रुपये का लाभ दिया जाएगा और राशि भी वापस कर देगी।
शुरुआत में उसने आरोपितों को इंकार कर दिया, लेकिन बाद में रिश्ते दारी का हवाला देकर आरोपितों को उसने बैंक खाते के माध्यम से आरोपितों के खातों में अलग-अलग तिथि में 65 लाख 50 हजार रुपये आरोपितों को दे दिए और उसने एग्रीमेंट भी लिखवा लिया। इसी दौरान आरोपितों ने साजिश के तहत सतीश ने अपने बेटे अंकुर को पढ़ाई के बहाने उसके पास देहरादून में भेज दिया। जहां पर आरोपित ने साजिश के तहत उसके घर से एग्रीमेंट की मूल कापी को चोरी कर लिया। जब टाइम होने पर उसने राशि वापस मांगी तो आरोपितों ने देने से इंकार कर दिया।
इस दौरान आरोपितों ने कहा कि एग्रीमेंट की मूल कापी उनके पास ही है और उनको राशि क्यों दी इसका उसके पास कोई सबूत नहीं है। इसके बाद आरोपितों ने राशि देने से इंकार कर दिया और उसको अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले के जांच अधिकारी एसआइ महेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव रधाना निवासी सतीश, उसके बेटे अंकुर, भाई अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।