पानीपत
बस स्टैंड के गेट से दिल्ली के लिए सवारी भर रही दाे काराें सहित 8 वाहन किए इम्पाउंड

बस स्टैंड के गेट से दिल्ली के लिए सवारी भर रही दाे काराें सहित 8 वाहन किए इम्पाउंड
बस स्टैंड के गेट से दिल्ली के लिए 300-300 रुपए में सवारी भर रही दाे काराें सहित 8 वाहनाें काे राेडवेज डिपाे की टीम ने इम्पाउंड कर दिया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने लगातार तीसरे दिन लाल बत्ती चाैक से संजय चाैक तक कार्रवाई की। टीम ने जीटी राेड किनारे और सर्विस राेड पर खड़े करीब 30 वाहनाें के चालान काट दिए।
पानीपत राेडवेज डिपाे के जीएम विकास नरवाल ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे सवारी वाहनाें से प्रतिदिन राेडवेज काे करीब 1 लाख रुपए राजस्व का नुकसान पहुंच रहा था। इसलिए साेमवार से ऐसे वाहनाें के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। साेमवार काे बस स्टैंड से लेकर समालखा तक कार्रवाई की गई थी। 4 ईको, दो क्रूजर और 3 मार्शल को इम्पाउंड किया गया था।
बुधवार सुबह 5 से सुबह 8 बजे तक बस स्टैंड के गेट पर चेकिंग की गई। चालकों द्वारा बस स्टैंड के गेट पर वाहन लगाकर दिल्ली के लिए सवारी भरी जा रही थीं। जो प्रति सवारी तीन-तीन सौ रुपए तक वसूल रहे थे। इनमें दो कार भी थीं। तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान दो कार, 4 ईको और 2 क्रूजर को इम्पाउंड किया गया है। जीएम ने बताया कि सवारियों के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अवैध सवारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
फुटपाथ पर खड़े वाहन, सड़क पर चल रहे हैं लाेग
एएसपी आईपीएस पूजा वशिष्ट के निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिस ने लगातार तीसरे दिन जीटी रोड पर लाल बत्ती चौक से संजय चौक तक कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने करीब 30 वाहनों के चालान काटे। वाहन चालकों को फ्लाई ओवर के नीचे वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रेरित किया लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने जीटी रोड के फुटपाथ पर खड़े दो पहिया वाहनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। फुटपाथ पर शोरूम संचालकों, बैंकों के स्टाफ और मोटर मैकेनिकों ने कब्जा कर रखा है।
बैंक प्रबंधन और शोरूम संचालकों को हिदायत
सिटी ट्रैफिक प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि बैंक प्रबंधन और शोरूम संचालकों को हिदायत दी गई है कि स्टाफ के वाहन फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग में खड़ा किया जाए नहीं तो चालान काटे जाएंगे।