पानीपत
लक्षदीप घुमाने के नाम पर पानीपत के डॉक्टर से ठगे 94500 रुपए

लक्षदीप घुमाने के नाम पर पानीपत के डॉक्टर से ठगे 94500 रुपए

सुखेदव नगर निवासी डॉक्टर से लक्षदीप होलीडेज कंपनी द्वारा 94500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने अक्टूबर 2019 में लक्षदीप के आईलैंड में परिवार समेत छुट्टी मनाने के लिए कंपनी से पैकेज बुक कराया था। कंपनी ने न तो पैकेज दिया और न ही डॉक्टर की रकम लौटाई। डॉक्टर ने कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ सिटी थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है।
सुखदेव नगर स्थित नवदीप हॉस्पिटल के मालिक डॉ. नवदीप गोयल ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ लक्षदीप के आईलैंड पर छुट्टी मनाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से लक्षदीप हॉलीडेज कंपनी से पैकेज खरीदा था। कंपनी ने 23 से 30 अक्टूबर 2019 तक 94500 रुपए में हवाई किराया, होटल, खाना-पीना और घूमने का खर्च बताया। उन्होंने कंपनी के बैंक अकाउंट में दो बार में पूरी रकम जमा करा दी।
वह निर्धारित दिन को दिल्ली से कोच्ची के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए पानीपत से रवाना हुए। उन्होंने दिल्ली से कोच्ची का 50 हजार रुपए का टिकट भी बुक कराया था। दिल्ली पहुंचने से पहले ही कंपनी के डायरेक्टर अब्दुल ने उनकी बुकिंग कैंसिल करा दी। पूछने पर बताया कि उन्हें बाद में भेजा जाएगा। तब से अब तक कंपनी का डायरेक्टर उन्हें पेमेंट वापस करने के बहाने बनाता आ रहा है। अब उन्होंने फोन तक उठाना बंद कर दिया है। सिटी थाना पुलिस ने अब्दुल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
Source : Bhaskar