विशेष
विधायक छौक्कर के बाद डीआईजी की फर्जी आईडी बना समाजसेवी से मांगे 20 हजार रुपए

विधायक छौक्कर के बाद डीआईजी की फर्जी आईडी बना समाजसेवी से मांगे 20 हजार रुपए
समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने के बाद सोमवार को एक और ऐसा ही मामला सामने आया। ठगों ने जींद के एसएसपी कम डीआईजी ओपी नरवाल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। आरोपी ने पानीपत के एक समाजसेवी को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज कर अर्जेंट होने की बात कही और 20 हजार रुपए की मांग की। समाजसेवी ने तत्काल ही इसकी जानकारी कॉल कर एसएसपी को दी।
साइबर सेल की टीम ने आईडी को ब्लाॅक कर मामले की जांच शुरू कर दी है। समाजसेवी गौरव लीखा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर आईपीएस ओपी नरवाल की आईडी से मैसेज आया। पूछा कि कैसे हो आप। उन्होंने ठीक होने का जवाब दिया। शातिर ने इसके बाद फिर मैसेज किया। लिखा कि अर्जेंट हेल्प चाहिए। इसके बाद शातिर ने फिर से अर्जेंट होने की बात कही। लिखा कि 20 हजार रुपए चाहिए। अगले दिन सुबह वापस कर देंगे। गौरव माजरा समझ गए। उन्होंने तत्काल ही एसपी को कॉल किया। उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।
बताया कि उनके नाम से शातिर ने फर्जी सोशल आईडी बना ली है। आईडी में उनके फोटो भी लगाए गए हैं। एसएसपी ने तत्काल ही साइबर सेल को मामले की जांच सौंप दी। आईडी को ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी परिचितों को मैसेज कर इस तरह के फेक मैसेज में न फंसने की अपील की।