City
घर में छापा मारकर पुलिस ने 3 महिलाओं और एक ग्राहक को पकड़ा, आपत्तिजनक हालत में थे
घर में छापा मारकर पुलिस ने 3 महिलाओं और एक ग्राहक को पकड़ा, आपत्तिजनक हालत में थे
हिसार के उकलाना शहर की पुलिस ने शनिवार देर रात शिवा कॉलोनी में छापामारी करके देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को कॉलोनी के एक घर से तीन महिलाएं व एक ग्राहक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने महिलाओं व ग्राहक को हिरासत में लेते हुए जिस्मफिरोशी का केस दर्ज कर लिया है।
डीएसपी रोहताश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात को एक घर में बोगस ग्राहक भेजकर वहां पर मौजूद महिला से लड़की का प्रबंध करने के लिए कहा। महिला ने बोगस ग्राहक से 500 रुपए लेकर इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद इशारा मिलने पर पुलिस ने घर के ऊपर वाले कमरे में छापामारी कर दी।
टीम को वहां से जींद के पटियाला चौक निवासी सोनिया, प्रभुवाला वासी पिंकी व साहू निवासी सुभाष वहां पर आपत्तिजनक अवस्था में मिले। इसके अलावा धंधा करने व करवाने वाली महिला से पुलिस को 2300 रुपए की राशि बरामद हुई। पुलिस ने तीनों महिलाओं समेत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।