पानीपत
नगर निगम की बिल्डिंग बनाने का एजेंडा सबसे प्रमुख, नए माेबाइल टावर लगवाने की उठाई मांग

नगर निगम की बिल्डिंग बनाने का एजेंडा सबसे प्रमुख, नए माेबाइल टावर लगवाने की उठाई मांग
देवी लाल कॉॅम्प्लेक्स स्थित नगर निगम कार्यालय में मंगलवार काे मेयर अवनीत काैर व कमिश्नर डाॅ. मनाेज कुमार ने वार्ड-14 से 26 तक वाले पार्षदाें के साथ बैठक की। इसमें पार्षदाें की मांगें भी सुनी गई और सुधार कार्याें पर चर्चा भी हुई। मेयर अवनीत काैर ने कहा कि पूरे शहर, नगर निगम अधिकारी, जनप्रतिनिधियाें की सुविधाओं काे ध्यान में रखते हुए नगर निगम एक ही भवन में बने।
अब अलग-अलग हिस्साें में बंटा निगम सभी की परेशानी हैं। इसके लिए सभी ने मिनी सचिवालय के पास नया भवन निर्माण करवाकर उसी में नगर निगम शिफ्ट करने पर सहमति दी। इसका सभी अधिकारियाें ने भी समर्थन किया। मेयर ने कहा कि नगर निगम के नए भवन निर्माण का एजेंडा गुरुवार काे हाउस मीटिंग में पास करवा सरकार से मंजूर कराएंगे। कमिश्नर डाॅ. मनाेज कुमार ने कहा कि पार्षदाें की सभी मांग सूचीबद्ध कर ली हैं। इन्हें पूरा कराया जाएगा। मीटिंग में पार्षद लाेकेश नांगरू, पार्षद दुष्यंत भट्ट, पार्षद निशा व विजय जैन शामिल नहीं हुए।
इसलिए मेयर व कमिश्नर ने सुनी पार्षदों की समस्याएं : इन प्रमुख मांगाें पर बनी सहमति
नए माेबाइल टावर, अंडर ग्राउंड केबल व पाइप लाइन : पार्षद संजीव दहिया ने कहा कि शहर में जगह-जगह नए माेबाइल टावर लगने का स्थानीय लाेग विराेध करते हैं। पक्की नई सड़कें उखाड़कर कहीं केबल डाली जाती है ताे कहीं गैस पाइप लाइन। ये सभी काम पार्षदाें की मंजूरी बिना नहीं हाेने चाहिए।
नई स्ट्रीट लाइट जल्द लगें : पार्षद शकुंतला गर्ग ने कहा कि शहर में नई स्ट्रीट लाइट जल्दी लगवाने का काम शुरू हाे। वहीं खराब स्ट्रीट लाइट भी ठीक कराई जाएं। मरम्मत में लगी टीम का समय पूरा हाेने वाला है। टीम का समय बढ़ाया जाए।
प्रधानमंत्री आवास याेजना : पार्षद संजीव दहिया ने कहा कि शहर में जिन लाेगाें के नाम प्रधानमंत्री आवास याेजना में आए हैं। इन्हें बजट जारी नहीं हाे रहा है। अधिकारी व कर्मचारी बहुत सारी टेक्निकल अड़चन लगाते हैं। इन गरीब लाेगाें काे मकान बनाने की राशि दी जाए।
प्रॉपर्टी टैक्स बिलाें पर छूट की याेजना शुरू की जाए : पार्षद सुमन छाबड़ा, पार्षद अतर सिंह रावल व पार्षद शकुंतला गर्ग ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स बिलाें पर छूट की स्कीम 31 दिसंबर काे खत्म हाे गई थी। बहुत ज्यादा शहरवासी इसे वंचित रह गए हैं। अब दाेबारा से स्कीम शुरू की जाए। इसका एजेंडा पास करके सरकार के पास भेजा जाए।
गलियाें व नालियाें के काम भी कराए जाएं : मेयर ने कहा कि शहर में बहुत सारी ऐसी नालियां व सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत बहुत जरूरी है। इसके लिए मरम्मत बजट जारी किए जाएं। नालियाें व सड़काें की रिपेयर के लिए हर वार्ड का टेंडर लगाया जाए। इस पर सभी पार्षदाें ने सहमति जताई।
Source : Bhaskar