पानीपत
वायु प्रदूषण 3 गुना तक बढ़ा, नियंत्रण बोर्ड ने 350 इंडस्ट्रीज को भेजा नोटिस-लिखकर दो कि अधिकृत फ्यूल ही जलाओगे

वायु प्रदूषण 3 गुना तक बढ़ा, नियंत्रण बोर्ड ने 350 इंडस्ट्रीज को भेजा नोटिस-लिखकर दो कि अधिकृत फ्यूल ही जलाओगे
शहर में वायु प्रदूषण 3 गुना तक बढ़ गया है। एक्यूआई 300 के पार पहुंच चुका है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रेड और ऑरेंज जोन में आने वाली शहर की 350 इंडस्ट्रीज को नोटिस जारी कर कहा कि- “लिखकर दो कि अधिकृत फ्यूल ही जलाओगे’। आज भी शहर में कई इंडस्ट्रीज डाइंग की भट्ठी में प्रतिबंधित पैटकॉक और कबाड़ जला रहे हैं। जिससे प्रदूषण फैल रहा है।
प्रदूषण बढ़ने के बाद जिस तरह से बोर्ड की कार्रवाई शुरू हुई है, दीपावली से 30 दिन पहले इस तरह की कार्रवाई को बोर्ड का बड़ा फैसला माना जा रहा है। क्योंकि प्रदूषण के कारण ही साल 2019 में दीपावली के बाद 15 दिन तक इंडस्ट्रीज बंद रही थी। बोर्ड ने इंडस्ट्रीज के साथ ही प्रदूषण के कई अन्य कारकों को भी चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मसलन- कंस्ट्रक्शन साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाने, कूड़ा-कबाड़ जलाने पर रोक, एनएचएआई की कंस्ट्रक्शन साइट पर सड़कों की सफाई, शहर में नगर निगम की ड्यूटी लगाई है कि वह पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करे।
इंडस्ट्रीज की मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई कमेटी
- बोर्ड के रीजनल ऑफिसर (आरओ) कमलजीत ने बताया कि नोटिस के दो दिनों में ही 120 इंडस्ट्रीज से अंडरटेकिंग आ गई है। आरओ ने कहा कि तीन दिन में अगर अंडरटेकिंग नहीं आई तो जुर्माना लगाने के साथ ही उद्योग को भी बंद करेंगे।
- अंडरटेकिंग के मुताबिक ही उद्योग में फ्यूल जलाए जा रहे हैं या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए एचएसआईआईडीसी और जाॅइंट डायरेक्टर डीआईसी की एक कमेटी बनाई गई है। जो औचक निरीक्षण के बाद कार्रवाई करेगी।
प्रदूषण रोकने के लिए यह उठाए जा रहे कदम
- जिले में पांच कंस्ट्रक्शन साइट है, नोटिस देकर अंडरटेकिंग मांगी गई। एंटी स्मॉग गन लगाने को कहा।
- एनएचएआई पर पानीपत से साेनीपत तक 45 किलोमीटर के दायरे में कंस्ट्रक्शन चल रहा है। यहां पर क्लीन स्वीप यानी सड़कों की सफाई का आदेश दिया है।
- नगर निगम से गार्बेज जलाने के पाॅइंट को चिन्हित कर उसे रोकने और चालान काटने को कहा है।
- शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम को पेड़-पौधों व सड़कों पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया।
नियम नहीं मानने वालों पर कार्रवाई करे बोर्ड : राणा
डाइंग इंडस्ट्रीज के प्रधान भीम सिंह राणा ने कहा कि गलत कुछ लोग करते हैं, लेकिन खामियाजा सभी उद्यमियों को सहना पड़ता है। पैटकॉक व कूड़ा-कबाड़ जलाने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
Source : Bhaskar