पानीपत
रामलाल चौक के पास कार टच होने पर की मारपीट

रामलाल चौक के पास कार टच होने पर की मारपीट
रामलाल चौक के पास सोमवार देर शाम को कार सवार युवकों ने आगे चल रहे कार सवार परिवार के साथ मारपीट दी। जाम में फंसने पर कार टच हो जाने पर हमला बोला। पब्लिक ने एक आरोपी को पकड़ लिया। बाकी के फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस लाइन के रहने वाली महिला ने थाना मॉडल टाउन में शिकायत दी। बताया कि सोमवार शाम को पति, बेटे, पुत्र वधु और भतीजी के साथ रामलाल चौक के पास निजी काम से आई थीं। लौटते वक्त रामलाल चौक पर जाम था। तभी पीछे चल रही कार से उनकी कार टच गई। इस पर कार सवार चार-पांच लड़के कार से उतर आए और बेटे को कार से खींच लिया। मारपीट करने लगे। उन्होंने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने छेड़छाड़ की। वह नशे में धुत थे। बीच सड़क हो रही मारपीट देख आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया। बाकी के कार में सवार होकर भाग गए। आरोपी की पहचान रामपाल निवासी बांध के रूप में हुई।