पानीपत
मारपीट और स्कूटी छीनने से आहत युवक ने जहर खाया, मौत

मारपीट और स्कूटी छीनने से आहत युवक ने जहर खाया, मौत
इसराना में युवक ने मारपीट व स्कूटी छीनने की घटना से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रमेश पुत्र चुन्नी वासी इसराना ने बताया कि उसका 35 वर्षीय बेटा कप्तान इसराना गुरुद्वारे की आटा चक्की पर काम करता था। मंगलवार सुबह आठ बजे घर से चक्की के लिए निकला था। करीब साढ़े 3 बजे गुरुद्वारे से किसी की स्कूटी मांग कर इसराना मार्केट के लिए गया था।
रास्ते मे कप्तान पुत्र रामफल वासी इसराना मिला और उसने उसके बेटे कप्तान के साथ मारपीट की और स्कूटी छीन ली। इसी दबाव में आकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। कप्तान को पानीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। बुधवार को इलाज के दौरान कप्तान ने दम तोड़ दिया।
Source : Bhaskar