Panipat
स्कॉर्पियो में टकराई ऑटो; डेंट ठीक कराने का खर्चा नहीं दिया तो ऑटो ले गए युवक, नशे के कारण युवकों का नाम-पता भूला ऑटो ड्राइवर
स्कॉर्पियो में टकराई ऑटो; डेंट ठीक कराने का खर्चा नहीं दिया तो ऑटो ले गए युवक, नशे के कारण युवकों का नाम-पता भूला ऑटो ड्राइवर
पानीपत के यमुना पुल के पास नशे ही हालत में ऑटो ड्राइवर ने एक स्कॉर्पियो में साइड में टक्कर मार दी। कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने ऑटो को रोक लिया। ड्राइवर के पास स्कॉर्पियो में हुए नुकसान की भरपाई के रुपए नहीं थे तो स्कॉर्पियो सवार अपना नाम व पता बताकर ऑटो को अपने साथ ले गए। खर्चा देने पर ऑटो लौटाने की बात कही। ऑटो चालक नशे के कारण स्कॉर्पियो सवार युवकों का नाम और पता भूल गया। अब वह ऑटो की तलाश में कई जिलों के चक्कर काट रहा है। ऑटो चालक ने सनौली थाने में स्कॉर्पियो सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पानीपत की महादेव कॉलोनी निवासी राजू ने बताया कि 23 फरवरी को उसकी UP के कैराना निवासी रिश्तेदारी में जवान मौत हुई थी। वह अपने परिजन को लेकर कैराना गया था। वहां से शाम करीब 7:30 बजे वह ऑटो लेकर अकेला वापस लौट रहा था। यमुना पुल के पास के पीछे से आ रही स्कॉर्पियो में ऑटो की साइड लग गई। स्कॉर्पियो सवार युवकों ने तोमर ढाबे के पास उसे रोक लिया।
युवकों ने उससे स्कॉर्पियो में हुए नुकसान के भरपाई की मांग की, लेकिन उस समय उसके पास रुपए नहीं थे। युवकों ने अपना नाम और एक एजेंसी का पता बताया और नुकसान की भरपाई देने तक उसका ऑटो ले गए। उसने तभी 100 नंबर पर कॉल की। कॉल के बाद उसका फोन डिस्चार्ज हो गया। इस कारण पुलिस की बैक कॉल नहीं आ सकी। वह किसी तरह घर पहुंचा। अगले दिन पुलिस ने उसे कॉल की, लेकिन शराब के नशे के कारण वह युवकों नाम और एजेंसी का पता भूल गया। उसने पानीपत और करनाल की सभी एजेंसी पर तलाश की, लेकिन उसका ऑटो नहीं मिला।
रिश्तेदारों से उधार लेकर जमा की थी ऑटो की डाउन पेमेंट
राजू के बड़े भाई संजय सैनी ने बताया कि सभी रुपए देकर राजू के लिए ऑटो की 44 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा की थी। इसके बाद डेकोरेशन पर भी 17 हजार रुपए खर्च किए गए। मार्च महीने में लिए ऑटो की 8580 रुपए किस्त जमा कर रहे हैं। अब ऑटो ही गायब हो गया है। राजू के पास दो छोटी बेटी हैं। आमदनी का एकमात्र जरिया ढूंढने के लिए सभी परेशान हैं।
Source : Bhaskar