विशेष
मुश्किल में फंसी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता
मुश्किल में फंसी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता
चर्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर विवादों में गिर गई हैं और ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं
सोशल मीडिया पर उनका जातिसूचक टिप्पणी करता वीडियो सामने आने के बाद अब मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है
पहले आप भी ये वीडियो सुनिए
ये शिकायत वकील और दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन की ओर से हांसी पुलिस अधीक्षक के समक्ष दायर की गई है
शिकायत में कहा गया है कि मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति को अपमानित करने के लिए भंगी शब्द का इस्तेमाल किया है
शिकायतकर्ता ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुनमुन दत्ता ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करने की नीयत से भंगी शब्द का इस्तेमाल पूरे दलित समाज को अपमानित करने के लिए किया है.
शिकायत में आगे कहा गया है कि जिस इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ये वीडियो जारी किया गया है, उसके लाखों लोग सदस्य हैं और इस वीडियो को देखकर समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और बेइज्जती महसूस हुई है.
इसलिए मुनमुन दत्ता के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
दरअसल अभिनेत्री ने अपने एक वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है
एक्ट्रेस के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने घेर लिया और उनके इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है
हालांकि, अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने ये वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया और सफाई देते हुए आक और पोस्ट जारी की है…
जिसमें लिखा है कि मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है
ये अपमान धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था
मेरी भाषा के अवरोध के कारण मुझे सही मायने में शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी
एक बार जब मुझे इसके अर्थ से अवगत कराया गया तो मैने तुरंत उस भाग को निकाल दिया
मेरा हर जाति पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और हमारे समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं
मैं इमानदरी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्द उपयोग से अनजाने में आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है|