पानीपत
ग्राहक बनकर ऑनलाइन पेमेंट देने का झांसा देकर 35 हजार ठगे

ग्राहक बनकर ऑनलाइन पेमेंट देने का झांसा देकर 35 हजार ठगे
ठग ने ग्राहक बनकर पेमेंट करने का झांसा दे मैट ट्रेडर के अकाउंट से 35 हजार रुपए उड़ा दिए। ठग ने बातों में उलझाकर कर पीड़ित से पासवर्ड पूछा था। अब पीड़ित ने अज्ञात ठग के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में केस दर्ज कराया है।
परशुराम कॉलोनी के तुषार राणा ने बताया कि वह अपने पिता नेत्रपाल के साथ मैट ट्रेडिंग का काम करते हैं। पानीपत के ही हरजीत हैंडलूम पर उनका माल सप्लाई होता है। बुधवार को उनके पिता के फोन पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को हरजीत हैंडलूम से बताकर पेमेंट करने की बात कही। इस पर पिता ने कॉल करने वाले को उसका नंबर दे दिया।
ठग ने तुषार को फोन करके 35 हजार रुपए की पेमेंट करने की बात दोहराई। ठग ने PAYTM के माध्यम से पेमेंट करने के लिए एक बारकोड भेजा और स्कैन करने के लिए कहा। युवक ने बारकोड स्कैन कर दिया। इसके बाद ठग ने युवक को बातों में उलझाकर PAYTM का पासवर्ड पूछ लिया। कुछ ही सेकेंड में युवक के खाते से 35 हजार रुपए कट गए।
हरियाणवी बोल रहा था ठग
तुषार ने बताया कि रुपए कटने के बाद उसने ठग को कॉल की तो वह हरियाणी भाषा में बात कर रहा था। तुषार के अकाउंट में 35 हजार रुपए ही थे। ठग ने सारे उड़ा लिए। वह हैरान है कि ठग को उनके ग्राहक का नाम और पता कैसे मालूम हुआ।