पानीपत
व्यापारी जगदीश जैन के कंबल गौदाम में लगी आग, जलकर ख़ाक हुआ माल

व्यापारी जगदीश जैन के कंबल गौदाम में लगी आग, जलकर ख़ाक हुआ माल
ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में काबड़ी राेड पर रेलवे फाटक के पास स्थित कंबल फैक्ट्री के गाेदाम में आग लगने से कच्चा व तैयार माल जलकर नष्ट हाे गया। फैक्ट्री के जिस हिस्से में आग लगी थी, वह हिस्सा भी नष्ट हाे गया। छत के लेंटराें व दीवाराें में दरारें आ गईं। गनीमत यह रही कि आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए।
अंसल निवासी उद्याेगपति जगदीश जैन ने बताया कि उनकी ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में गाेल्ड स्पिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंबल फैक्ट्री है। इसमें दिन रात उत्पादन चल रहा है। गुरुवार सुबह 5 बजे बेटे रमन जैन के पास फैक्ट्री मजदूराें ने फाेन करके आग लगने की सूचना दी। बेटे ने तुरंत मुझे जगाकर इसकी सूचना दी।
उन्हाेंने 100 नंबर पर फाेन कर आग लगने की सूचना दी। पुलिस ने उसी समय फायर विभाग काे फाेन करके सूचित कर दिया। जब तक हम अंसल से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे तब तक आग बुझाने वाली एक के बाद एक 5 गाड़ियां भी पहुंच गई थीं। पड़ाेसी की फैक्ट्री से पानी मिल गया। 5 गाड़ियाें ने 12 चक्कर लगाकर सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया
Source : Bhaskar