पानीपत
नए बस स्टैंड के पास बनेगा शानदार बिज़नेस कॉम्प्लेक्स, 1.95 एकड़ ज़मीन

नए बस स्टैंड के पास बनेगा शानदार बिज़नेस कॉम्प्लेक्स, 1.95 एकड़ ज़मीन
जीटी रोड पर सिवाह के पास बन रहा नया बस अड्डा इस साल के मध्य तक शुरू हो रहा है। अब उसके आसपास मार्केट बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
इसी क्रम में बस अड्डे के पास जीटी रोड के साथ लगती वक्फ बोर्ड की जमीन पर मॉडर्न बिजनेस कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। वक्फ बोर्ड की यहां पर 1.95 एकड़ जमीन है। बोर्ड ने 30 साल के लिए यह जमीन देने का फैसला लिया है। लेकिन शर्त है कि इस पर बिजनेस कॉम्प्लेक्स ही बनाए जाएंगे।
यह जमीन किसी डिवेलपर को दी जाएगी। जो कॉम्प्लेक्स बनाएगा। बस अड्डे का काम चल रहा है। जिसका कंस्ट्रक्शन मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इस बीच बस अड्डे के सामने जीटी रोड पर पुल भी बनाया जाएगा। इसके लिए भी दोनों ओर डायवर्जन के लिए सर्विस रोड चौड़ी की जा रही है।
Source : Bhaskar