विशेष
यहां से खरीदें सबसे सस्ता सामान, मात्र 100 रुपए में जीन्स और 3500 में शानदार सोफा

त्योहारी सीजन में हर कोई अपने और परिवार के अलावा घर के लिए खरीदारी करना चाहता है। एक बार फिर त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। एेसे में यदि आप भी खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए। आज हम आपको कुछ एेसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको सबसे सस्ता सामान मिलेगा।
इन बाजारों में अपने, अपने परिवार और घर की सजावट व रोजमर्रा का सामान बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि आप इन बाजारों से ब्रांडेड कंपनियों का सामान सस्ते में खरीद सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, समय निकालिए और परिवार के साथ पहुंच जाइए सस्ती दर पर सामान खरीदने के लिए…
ये है सबसे सस्ता कपड़ा बाजार
दिल्ली के गांधी नगर स्थित कपड़ा बाजार को एशिया का सबसे सस्ता बाजार कहा जाता है। इस बाजार की खास बात यह है कि आप यहां से हर ब्रांड और सभी के लिए कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। इस बाजार में रोजाना करोड़ों रुपए का कपड़ा कारोबार होता है। इस बाजार को थोक का भाव कहा जाता है। इस बाजार में कपड़े इतने सस्ते मिलते हैं कि देश के कोने-कोने से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। हालांकि, आप यहां से सस्ते कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कम से कम 5 पेंट या शर्ट खरीदनी होंगी। थोक में आप यहां से मात्र 100 रुपए में ब्रांडेड कंपनी की जीन्स या शर्ट खरीद सकते हैं। गांधीनगर के अलावा दिल्ली के सरोजनी नगर और करोल बाग से भी ब्रांडेड कपड़े सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं।
मात्र 3500 रुपए में शानदार सोफा
कपड़ों की खरीदारी के बाद यदि आप घर की सजावट के लिए सोफा, कुर्सी, बेड आदि सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको शास्त्री पार्क के पास स्थित एक स्थानीय बाजार का रूख करना होगा। इस बाजार से आप घर और ऑफिस में इस्तेमाल होने वाला फर्नीचर का सभी सामान कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इस बाजार में घर और ऑफिस का सभी सामान जैसे अलमारी, सोफा, कुर्सी, बेड, गद्दे, ऑफिस टेबल, मेज आदि सभी सामान मिलता है। यदि कीमतों की बात की जाए तो बाजार में 10 हजार रुपए में मिलने वाला सोफा यहां पर मात्र 3500 रुपए में मिल जाता है। इसके अलावा बाजार में 18000 रुपए की कीमत वाली अलमारी आप यहां से मात्र साढ़े 4 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस बाजार में ऑफिस में इस्तेमाल होने वाली सभी तरह की मेज आप 1000 हजार रुपए से लेकर 2500 रुपए तक में खरीद सकते हैं।