पानीपत
कैंसर पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की जाटल रोड नहर के पास मिली स्कूटी और मोबाइल, नहर में गिरने की आशंका

कैंसर पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की जाटल रोड नहर के पास मिली स्कूटी और मोबाइल, नहर में गिरने की आशंका
अंसल टाउन निवासी लीवर के कैंसर से पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की स्कूटी और मोबाइल जाटल रोड बाईपास पर नहर के पास मिली है। परिजनों ने प्रॉपर्टी डीलर के नहर में गिरने की आशंका जताई है। डीलर के बेटे ने आठ मरला पुलिस चौकी में अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पानीपत के अंसल टाउन निवासी अखिल मदान ने बताया कि उनके पिता 48 वर्षीय योगेश मदान प्रॉपर्टी डीलर हैं। योगेश मदान को बीते एक साल से लीवर और पेट का कैंसर है। जिसके कारण अक्सर कमर और पैर में झटका आता रहता है। अखिल ने बताया कि उनके पिता रविवार शाम करीब 6:30 बजे बिना किसी को बताए स्कूटी लेकर घर से निकले थे।
रात तक वापस न आने पर उन्होंने काफी तलाश किया। सोमवार सुबह ढूंढते हुए जाटल रोड बाईपास पहुंचे तो नहर किनारे उनके पिता की स्कूटी और फोन मिला। परिजनों ने आसपास उनकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। परिजनों को आशंका है कि कहीं योगेश मदान नहर में न गिर गए हो। सोमवार सुबह अखिल मदान ने आठ मरला पुलिस चौकी में पिता की गुमशुदगी दर्ज कराकर तलाश करने की अपील की है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की तलाश शुरू की है।
कैंसर के कारण चल रहे थे परेशान
अखिल मदान ने बताया कि पिता योगेश मदान कैंसर के कारण काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। काफी जगह इलाज कराया, लेकिन अभी भी उनकी कमर और पैर में झटका आता रहता है।
Source : Bhaskar