City
निगम 20 लाख रुपए खर्च कर शिवाजी स्टेडियम में लगवाएगा टावर लाइट
निगम 20 लाख रुपए खर्च कर शिवाजी स्टेडियम में लगवाएगा टावर लाइट
नगर निगम शहर के माॅडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में 4 टावर लाइट लगवाएगा। इस काम पर नगर निगम करीब 20 लाख रुपए खर्च कर रहा है। इन टावर लाइटाें की ऊंचाई 16 फुट है। नगर निगम के एक्सईएन नवीन कुमार ने बताया कि लाइट लगवाने के लिए टेंडर निकाल दिया है। इन लाइटाें की विशेष बात यही है कि इनकी राेशनी बहुत ज्यादा रहेगी।
पार्षद लाेकेश नांगरू ने बताया कि शहर खिलाड़ियाें के लिए अभ्यास करने का सबसे बड़ा विकल्प शिवाजी स्टेडियम ही है। इसके अलावा यहां पर सरकार के कार्यक्रम भी हाेते रहते हैं। साथ ही कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी स्टेडियम में अपने अायाेजन करवाती हैं। एेसे में रात के समय में कम राेशनी वाली लाइटाेंं में भी परेशानी हाेती है। इन सब बाताें काे ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में तेज राेशनी वाली टावर लाइटाें के लगाने का फैसला लिया गया है।