रिश्ते
पानीपत में चचेरे भाइयों ने झगड़े में समझौते के लिए बुलाकर बंधक बनाकर पीटा

पानीपत में चचेरे भाइयों ने झगड़े में समझौते के लिए बुलाकर बंधक बनाकर पीटा
समालखा थाना क्षेत्र के गांव खलीला प्रहलादपुर में चचेरे भाई ने भाई और उसके दोस्तों को समझौते के लिए बुलाया। जैसे ही वह चचेरे भाई के घर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। इस कारण समालखा थाने में शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया। अब पीड़ित ने ASP पूजा वशिष्ठ से शिकायत की है। इसके बाद केस दर्ज किया गया है।
गांव सींक के विकास ने बताया कि खलीला प्रहलादपुर गांव के उसके दोस्त राजेश और अमित आए थे। इसके बाद वह खाना खाने समालखा चले गए। कुछ दिन पहले अमित की उसके चाचा के लड़के शराब ठेकेदार अजित व सुरेंद्र के साथ कहासुनी हुई थी। खाना खाने के दौरान अमित पर अजित की कॉल आई और दोनों में गाली-गलौज होने लगी। इसके बाद सुरेंद्र ने राजेश को कॉल की और गांव खलीला प्रहलादपुर आकर समझौता करने की बात कही।
तीनों दोस्त कार लेकर उनके घर पहुंचे। कुछ देर बाद अजित और सुरेंद्र अपने 8-10 साथियों के साथ आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्हें एक कमरे में बंधक बनाया गया। आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। सभी अपने हथियारों की बट से उन्हें पीटा। किसी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें घर जाने दिया। मारपीट में उन्हें पूरे शरीर पर गुम चोट आई। जिसकी MLR लेकर उन्होंने समालखा थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब ASP के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Source : Bhaskar