विशेष
मौत का खौफनाक मंजर, एक साथ हुए कई भीषण हादसें, पढ़ें पूरी खबर

मौत का खौफनाक मंजर, एक साथ हुए कई भीषण हादसें, पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन-बड़नगर रोड पर सुबह-सुबह भीषण हादसा होने से हड़कंप मच गया। खड़ोतिया गांव में एक कार रेलिंग को तोड़ते हुए गंभीर नदी में गिर गई. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जैसे-तैसे कार को निकाला गया। कार में से एक महिला और एक पुरुष का शव मिला है। एक अन्य व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
तो वहीं दूसरी तरफ बस्ती- एक बार फिर साबित हो गया कि कोहरे के बीच फोरलेन के किनारे वाहन खड़ा करना कितना खतरनाक है। गोरखपुर जाने के लिए निकले सीतापुर के श्रद्घालुओं के साथ वही हुआ। घने कोहरे के बीच पंक्चर हुई पिकअप का टायर खोलते समय ही पीछे से आंधी की तरह आया ट्रक चपेट में लेते हुए गुजर गया। बताया जाता है कि 15 मिनट के भीतर ऐसा संयोग बदला कि टायर पंक्चर होने से लेकर सब कुछ हो गया।
परिणाम स्वरूप शनिवार मध्यरात्रि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेइया कला गांव के पास जय गुरुदेव के एक अनुयायी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।
बतादें कि अमेठी जिले के शिवरतन गंज क्षेत्र में टायर फटने की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टायर फटने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और जाकर एक गड्ढे में गिर गई। इस घटना में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कार में कुल 6 लोग सवार थे जो सुल्तानपुर से बाराबंकी के सुबेहा गांव जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रास्ते में चिरौला गांव के पास इनके गाड़ी का टायर अचानक से फट गया और गाड़ी अनियंत्रित हो कर एक गड्ढे में गिर गई, इस वजह से इतना दर्दनाक हादसा हो गया और एक महिला की जान चली गई।
Source : IBN 24