पानीपत
नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स बिल जमा कराने वालाें से ज्यादा गलत काे सही कराने वालाें की जुटी भीड़

नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स बिल जमा कराने वालाें से ज्यादा गलत काे सही कराने वालाें की जुटी भीड़
नगर निगम में प्राॅपर्टी टैक्स बिल जमा कराने वालाें से ज्यादा गलत काे सही कराने वालाें की भीड़ ज्यादा जुट रही है। सुबह निगम कार्यालय का गेट खुलने से पहले ही गलत बिलाें काे सही कराने व जमा कराने वालाें की भीड़ जमा हाेना शुरू हाे जाती है। ज्यादातर प्राॅपर्टी टैक्स बिलाें में मुख्य रूप से 2 प्रकार से गलतियां ज्यादा मिल रही हैं।
साेमवार काे निगम कार्यालय पहुंचे विनय ने बताया कि उनका खटीक बस्ती वाली मुख्य राेड पर गाेदाम है। इसे नगर निगम ने 3 मंजिला शाेरूम दिखाकर 5 लाख रुपए से ज्यादा का बिल भेजा है। वहीं, किशनपुरा के संजीव ने बताया कि उन्हाेंने अपने पुराने सभी बिल जमा करवा रखे हैं। इसके बाद भी पुराने जमा हुए बिलाें की राशि जाेड़कर नया बिल भेजा गया है। पुरानी जमा हुई राशि की स्लिप भी हमारे पास है।
गलत प्राॅपर्टी टैक्स बिल ठीक करने व साथ में जमा कराने के लिए शहर में बुधवार काे अलग-अलग क्षेत्राें में कैंप लगाए जाएंगे। बाकि निगम कार्यालय में भी जाे शहरवासी गलत बिल सही कराने के लिए अा रहे हैं, उनका भी पूरा सहयाेग करने का प्रयास किया जा रहा है।
-अनुपमा मलिक, जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पानीपत।