पानीपत
पानीपत में डबल मर्डर, दो दोस्तों की हत्या कर शव सनौली रोड पर फेंका

पानीपत में डबल मर्डर, दो दोस्तों की हत्या कर शव सनौली रोड पर फेंका
पानीपत में एक बाद फिर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सनौली रोड पर शव की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला दोनों मृतक युवक दोस्त थे और दोनों की हत्या की गई है। बता दें कि 15 दिन पहले ही पत्नी, साली और सास की हत्या कर शव फेंका गया था। अब दो युवकों की हत्या से हड़कंप मच गया।


ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझी थी कि अब डबल मर्डर
पानीपत में सात, आठ और नौ सितंबर को पत्नी, साली और सास की हत्या कर शव फेंका गया था। शव को तीन अलग-अलग जगह पर फेंका गया था। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पति था। 7 सितंबर को साली का शव सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास नाले में, 8 सितंबर को चुलकाना रेलवे फ्लाईओवर के पास हैफेड गोदाम की दिवार के साथ रेलवे लाइन किनारे झाडिय़ों में पत्नी का शव और 9 सितंबर को बुड़शाम से दिवाना रोड रजवाहे की पटरी पर झाडिय़ों में सास का शव फेंका था।