जींद
दोगुना करने के नाम पर बाबा ने दंपती से ठगे 49 हजार रुपए और अंगूठी

दोगुना करने के नाम पर बाबा ने दंपती से ठगे 49 हजार रुपए और अंगूठी
नरवाना रोड बाईपास पुल के पास एक कार सवार बाबा ने एक दपंती को नकदी दोगुनी करने के नाम पर 49 हजार रुपए व अंगूठी ठग ली और फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पालवा निवासी सतबीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह 19 मार्च को पालवा से अपने मोटरसाइकिल पर पत्नी सरोज बाला व पोते के साथ निडानी जा रहा था।
जब वह नरवाना रोड जींद बाईपास पुल से कुछ आगे पहुंचे तो एक सफेद रंग की कार में सवार ने उसे रुकने का इशारा किया। उसने बाइक रोक दी। बाबा ने उसे पिंडारा का रास्ता पूछा, जो उसने बता दिया। उसके बाद बाबा ने कहा कि आशीर्वाद ले लो। बाबा ने उसे 50 और पत्नी को 100 रुपए दे दिए। फिर बाबा ने कहा कि वह उनका भला कर देगा।
आपके पास जो राशि है, उसे दे दो वह दोगुना कर देगा। उसने अपनी जेब से 49 हजार रुपए व अंगूठी निकालकर बाबा को दे दी। बाबा ने मंत्र पढ़े। उसने उसे पेड़ से दो पत्ते लाने के लिए कहा। जब पत्ते लेने गया तो बाबा 49 हजार रुपए व अंगूठी लेकर फरार हो गया।
बेहोश कर 7500 रुपए निकाले
सिंधवीखेड़ा गांव के पास एक बाबा ने स्कूटी सवार को बेसुध करके 7500 रुपए निकाल लिए। बुटाना के रामफल ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह 13 मार्च को स्कूटी से सिंधवीखेड़ा के पास से जा रहा था। रास्ते में एक गाड़ी आई, जिसमें बाबा व ड्राइवर सवार था।
उन्होंने मुझे रोका और छात्तर का रास्ता पूछा। इस दौरान उन्होंने ने उसे बेसुध कर दिया और उसकी जेब से 7500 रुपए व सोने की अंगूठी निकालकर ले गए। जब वह होश में आया तो कोई नहीं था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।