पानीपत
शादियाें व त्याेहारी सीजन में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने निकाले लुभावने ऑफर्स, काेई लकी ड्राॅ में 50 इंच एलईडी ताे काेई 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहा

शादियाें व त्याेहारी सीजन में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने निकाले लुभावने ऑफर्स, काेई लकी ड्राॅ में 50 इंच एलईडी ताे काेई 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहा
कोरोना संक्रमण के बीच त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रानिक कंपनियों ने बाजार में नए-नए प्रॉडक्ट के साथ ही ऑफसरों की बौछार शुरू कर दी है। आपदा में अवसर के तहत कंपनियों ने होम अप्लायंस के प्रॉडक्ट खरीदने वालों को एक साल का कोविड इंश्योरेंस देने का ऐलान कर दिया है। स्क्रैच कार्ड के साथ ही लकी ड्रॉ भी दिए जा रहे हैं। शहर का इलेक्ट्रानिक बाजार इस वक्त नए-नए प्रॉडक्ट से भरने लगा है।
दुकानदारों ने त्योहारी सीजन से पूर्व ही अपनी-अपनी दुकानें चमकानी शुरू कर दी है। नए-नए प्रॉडक्ट और ऑफरों की बहार भी आ गई है। सबसे ज्यादा होम अप्लायंस में ऑफर आ रहे हैं। काेई लकी ड्राॅ में 50 इंच एलईडी ताे काेई 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहा है। ताे वहीं काेई 999 रुपए देकर और 999 रुपए की ईएमआई पर काेई भी सामान खरीद सकते हैं।
ग्राहक आना शुरू हुए
जीटी राेड स्थित तलवार इलेक्टाॅनिक्स के संचालक मुकेश तलवार ने बताया कि बाजार में ग्राहक आना शुरू जरूर हुए है, लेकिन दीपावली के 5 से 6 दिन पहले ज्यादा लाेग खरीदारी करते हैं। नए-नए प्रॉडक्ट पर अच्छे कैशबैक हम दे रहे हैं।
ड्राॅ में 50 इंच एलईडी निकाली जाएगी
जीटी राेड स्थित बाला जी इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक मयंक अलंग ने बताया कि ग्राहकाें के लिए कई बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। जैसे हमारी शाेरूम पर लकी ड्राॅ निकाला जाएगा दीपावली के बाद, उसमें विजेता काे 50 इंच एलईडी मिलेगी। 999 रुपए देकर और 999 रुपए की ईएमआई पर काेई भी सामान खरीद सकते हैं। बजाज फाइनेंस पर काेई भी सामान खरीदते हैं ताे उसे 12 हजार का पक्का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।
त्योहारी सीजन : बाजार में राैनक लाैट आई है
जीटी राेड स्थित गाेयला इलेक्ट्राॅनिकक के संचालक वैभव गाेयल ने बताया कि त्याेहारी सीजन शुरू हाेते ही बाजार में राैनक लाैट आई है। खरीदारी के लिए ग्राहक भी खूब आ रहे हैं। कंपनियां भी एक से एक ऑफर लेकर आई हैं। उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर अच्छा बिजनेस हाे सकता है।
Source : Bhaskar