पानीपत
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सील तोड़कर चल रहे डाई हाउस

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सील तोड़कर चल रहे डाई हाउस
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सील करने के बाद भी डाई हाउस चल रहा है। बोर्ड ने डाई हाउस का बिजली का कनेक्शन भी कटवा दिया था, उद्यमी ने सीधे बिजली की तार जोड़ ली।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर ने प्रशासनिक टीम के साथ बोर्ड ने इसराना क्षेत्र के नौल्था बलाना रोड पर चल रहे डाई हाउस को सील करने के बाद बिजली का कनेक्शन कटवा दिया था। उसके बावजूद भी डाई हाउस अवैध रूप से चल रहा है। डाई हाऊस में नाबालिग बच्चे भी काम कर रहे हैं। नौल्था वासी बलबीर सिंह, गजे सिंह व महावीर ने बताया कि डाईहाउस फैक्ट्री में कैमिकल का प्रयोग किया जाता है, खेतों में कैमिकल का गंदा पानी जाने से खेती में फसल का नुकसान हो रहा है।
जिससे साथ ही उसकी निकलने वाले बदबू व गंदा पानी से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी प्रशासन के साथ साठ गांठ कर डाईहाउस चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन से लेकर उच्च अधिकारियों व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नही हुई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गैरकानूनी रूप से चल रहे डाईहाउस को बंद करवाने की मांग की है।
कार्रवाई की जाएगी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कमलजीत सिंह का कहना है जिला उपयुक्त ने डाई हाऊस को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। टीम छापामारी कर बंद भी करवा रही है। नौल्था बलाना रोड पर कुछ डाई हाउस अवैध रूप से चल रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source : Jagran