पानीपत
सेक्टर-13/17 में उद्यमी के घर में 15 लाख की चोरी, अंदर से दरवाजे बंद कर गए चोर

सेक्टर-13/17 में उद्यमी के घर में 15 लाख की चोरी, अंदर से दरवाजे बंद कर गए चोर
रोजाना हो रही चोरी की वारदातों से शहरवासी परेशान हैं। अब सेक्टर-13/17 में उद्यमी के सूने घर से चोर 15 लाख की चोरी कर ले गए। बदमाशों ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया। उद्यमी परिवार के साथ घर से बाहर थे, जब लाैटे तो चोरी का पता चला। उन्होंने सेक्टर-13/17 थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
सेक्टर 13/17 मकान नंबर 625 निवासी प्रवीन बंसल पुत्र कृष्ण कुमार की थर्मल डीएवी स्कूल के पास स्पिनिंग मिल है। मूलरूप से पंजाब के मोगा निवासी प्रवीन ने बताया कि 25 फरवरी को वह पत्नी और नौकर के साथ मोगा गए थे। घर पर ताला लगा था। सूना घर देखकर चोर पीछे की जाली काटकर घर में घुसे।
दरवाजा तोड़कर नीचे 3 कमरों और मंदिर की तलाशी की। बंसल के अनुसार, चोर 3 किलो से अधिक चांदी के गहने, 15 तोला सोने के गहने, 60 हजार रुपए कैश, कुछ जरूरी कागजात चोरी करके ले गए। चोरी से करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पड़ोसी के घर से अंदर गए तो चला पता : प्रवीन बंसल ने बताया कि 2 मार्च दोपहर करीब सवा एक बजे वह लौटकर घर आए तो मैन दरवाजा अंदर से बंद था। तब वह पड़ोसी के घर से अपने घर के पीछे की ओर गए। वहां जाली कटी थी और दरवाजा टूटा था। 3 कमरों और मंदिर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं।
Source : Bhaskar