पानीपत
कोर्ट से बच गया, मुझसे कैसे बचेगा, इतना कह युवक के सिर में मारी दो गोलियां, गंभीर

कोर्ट से बच गया, मुझसे कैसे बचेगा, इतना कह युवक के सिर में मारी दो गोलियां, गंभीर
हत्या के मामले में कोर्ट से बरी होकर आए एक युवक पर तीन लोगों ने गोलियों से फायरिंग कर दी। उसका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अमरोली गांव निवासी नरेश के अनुसार 2015 में गांव के ही रविंद्र उर्फ रवि के पिता की किसी ने हत्या कर दी थी। इस मामले में रवि ने उसका नाम भी लिखवा दिया था। वह भी जेल में बंद रहा। कोर्ट ने उसे बरी कर दिया। रवि उससे रंजिश रखे था। वह जब गुलाबद से अपने गांव लौट रहा था, तभी रास्ते में रविंद्र उर्फ रवि ने अपने दो साथियों के साथ उसे घेर लिया और गोलियों से हमला कर दिया। पहली गोली उसके हाथ में और दूसरी पीठ में लगी तो वह बाइक समेत खेत में गिर पड़ा। इसके बाद रविंद्र व उसके दोनों साथी पास आ गए।
रविंद्र ने कहा कि कोर्ट से बच गया, लेकिन मुझसे कैसे बचेगा, इतना कहते ही सिर के पीछे दो गोली मार दी। इसके बाद साथियों ने कहा कि रविंद्र चलो, अब तो यह मर गया। सूचना मिलने पर उसके पिता मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। उसका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में रविंद्र उर्फ रवि व उसके दो दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।