अंबाला
नवजात शिशु को फिनाइल की गोली खिलाकर मारने की कोशिश, अपनों पर ही आरोप

नवजात शिशु को फिनाइल की गोली खिलाकर मारने की कोशिश, अपनों पर ही आरोप
अंबाला कैंट के सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु को फिनाइल को गोली खिलाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। अब सीसीटीवी के जरिये पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अंबाला के सिटी डेहा बस्ती की रहने वाली प्रसूता राधा अपने पति के सोनू के साथ अस्पताल में आई थी। अस्पताल में राधा को बच्चा पैदा हुआ है।
अब राधा ने बताया कि उसकी सौतन अपनी मां के साथ अस्पताल में आई थी। उसके कोई बच्चा नहीं है। वीरवार को वह वार्ड में लाड प्यार के बहाने अपनी गोद में लेकर घूमने लगी। इसी दौरान वह वार्ड के बाहर चक्कर लगाती रही और बच्चे को अपनी गोद में लेकर घुमाती रही।
राधा ने बताया कि जब करीब एक घंटे बाद बच्चा रोने लगा तो दूध पिलाने के लिए उससे दिया गया, लेकिन तब तक बच्चे का रंग बदल रहा था और वह शिथिल पड़ता जा रहा था। इसके बाद तुरंत ही वार्ड में मौजूद नर्सों को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने प्रसूता और बच्चे को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया और बच्चे का इलाज शुरु किया। इलाज के दौरान पता चला है कि बच्चे के मुंह में फिनाइल की गोली मिली है। हालांकि बच्चे की हालत ठीक है लेकिन उसे 24 से 48 घंटे ठीक होने में लगेंगे।
नवजात के पिता सोनू व मां राधा ने कहा कि उनके बेटे के साथ जिसने भी ये किया है उसकी जानकारी के लिए अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। पुलिस में सबूत के साथ शिकायत देंगे। सोनू ने बताया कि उसके पास 3 बेटियां हैं।
Source : Chopal TV