कैथल
दुखद: खेत की रखवाली कर रहा था किसान, तभी आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली

दुखद: खेत की रखवाली कर रहा था किसान, तभी आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली
कैथल के खरक पांडवा गांव में आसमानी बिजली गिरने से 25 साल के किसान मनोज कुमार की मौत हो गई। शाम के समय किसान घर से धान की रखवाली के लिए खेतों में गया था। सुबह परिवार वालों को इस बारे में जानकारी मिली तो वह खेतों में पहुंचे। सूचना मिलने के बाद कलायत थाना पुलिस इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने भी दौरा किया। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। किसान की मौत से परिवार सदमे में है।
कलायत थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार किसान मनोज कुमार रविवार शाम को अपने खेत में धान की रखवाली के लिए गया था। रात के समय आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। रात होने के कारण घटना की जानकारी किसी को नहीं मिली। सुबह जब किसान खेतों में गया तो शव पड़ा हुआ मिला। इसके बाद परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई।
कलायत पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि खरक पाडंवा में बिजली गिरने से 25 वर्षीय किसान की मौत हो गई है। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कैथल भेजा गया है।
बरसात के चलते बिजली रही बाधित
रविवार रातभर हुई बरसात के बाद ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रही। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। बिजली सप्लाई बाधित होने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई। गांव रोहेड़ियां चंदाना, कुतुबपुर सहित आसपास के गांव में बिजली आठ घंटे तक बाधित रही। ग्रामीण सत नारायण और सुखबीर ने बताया कि बरसात का मौसम होने के कारण बिजली की सप्लाई बाधित रही। इस कारण कामकाज प्रभावित रहा।
Source : Jagran