विशेष
दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसानों के उग्र हुए तेवर, पुलिस पर पथराव

दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसानों के उग्र हुए तेवर, पुलिस पर पथराव
तीन कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को दिल्ली कूच को लेकर अंबाला शंभू बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। किसान दिल्ली कूच करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस भीड़ को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे किसान आगे न बढ़ सकें। इसके साथ ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। वहीं किसानों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने बैरिकेड को ही नदी में फैंक दिया और पुलिस पर पथराव भी किया।
दिल्ली कूच को लेकर कांग्रेस किसानों के समर्थन में आ गई है। कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर कहा कि वह किसानों के साथ है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।