पानीपत
व्रत के चिप्स और चुलाई के पापड़ सहित 5 दुकानों से 7 सैंपल भरे

व्रत के चिप्स और चुलाई के पापड़ सहित 5 दुकानों से 7 सैंपल भरे
जिला फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार काे पानीपत व समालखा में 5 अलग-अलग जगह छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। कुछ दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. श्यामलाल ने बताया कि शुक्रवार काे पूरेवाल काॅलाेनी, असंध रोड, विराट नगर व समालखा में छापेमारी कर सैंपल भरे हैं। शुक्रवार काे कुल 5 दुकानों से 7 के सैंपल भरे गए हैं। नवरात्र में अब तक 30 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। सभी सैंपल जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां-यहां से भरे सैंपल
- पूरेवाल काॅलोनी में खुराना करियाणा स्टोर से चावल के आटे की कचरी का सैंपल।
- दूरेजा करियाणा स्टोर असंध रोड चावल के आटे की कचरी का सैंपल।
- राधे राधे डिपार्टमेंटल स्टोर विराट नगर में सूजी और मसूर की दाल का सैंपल।
- समालखा में तनेजा करियाणा स्टोर से चिप्स व चुलाई के पापड़ और ढुल कंफेक्शनरी फास्ट फूड से पनीर का सैंपल।
Source : Bhaskar