पानीपत
बुलेट से पटाखे बजाने वाले पाँच वाहन इम्पाउंड, 1.32 लाख चालान

बुलेट से पटाखे बजाने वाले पाँच वाहन इम्पाउंड, 1.32 लाख चालान
ट्रैफिक पुलिस ने रविवार काे मॉडल टाउन, जीटी रोड और सनौली रोड पर बुलेट से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। डीएसपी ट्रैफिक सतीश वत्स ने बताया कि बताया कि 1.32 लाख रुपए के चालान काट दिए। 5 बुलेट को इम्पाउंड किया। 3 चालान उन बुलेट के किए गए जिनमें साइलेंसर बदल दिए थे। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बुलेट बाइक के साइलेंसर द्वारा पटाखे बजाकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की है। कई बाइक में ऑरिजनल साइलेंसर निकालकर लोकल साइलेंसर लगवा लिए हैं। ताकि वह तेज आवाज कर सकें।
Source : Bhaskar