पानीपत
सनौली रोड से कैराना-शामली के रास्ते जा सकते हैं दिल्ली, रोहतक रूट भी ले सकते हैं

सनौली रोड से कैराना-शामली के रास्ते जा सकते हैं दिल्ली, रोहतक रूट भी ले सकते हैं
दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के कारण रविवार रात को ही जीटी रोड से दिल्ली जाने के रास्ते बंद हो गए। सोनीपत से पानीपत के बॉर्डर तक जीटी रोड पर ट्रैक्टर आ चुके हैं। इसलिए सोनीपत प्रशासन ने बहालगढ़ और केएमपी रूट को बंद कर दिया है। दिल्ली की ओर जाने के लिए पानीपत से दो रूट फिलहाल खुले हुए हैं। सनौली रोड से होते हुए कैराना-शामली, बड़ौत, बागपत हुए आप दिल्ली की ओर लंबे रूट पर जा सकते हैं। दूसरा रास्ता राेहतक की ओर से है। इसलिए प्रशासन ने दो-तीन दिनों तक शहर से बाहर न निकलने की ही सलाह दी है। ट्रैक्टर परेड को देखते हुए रोडवेज ने दिल्ली, गुड़गांव के साथ ही बहालगढ़ तक जाने वाली बस सेवा अगले आदेश तक रोक दी है। कम से कम 27 जनवरी तक यह रूट पूरी तरह से प्रभावित रहेगा।
ट्रक नहीं अब ट्रैक्टर ‘रोड किंग’… रविवार शाम को पानीपत तक हाईवे रहा जाम
समालखा से वापस भेजा ट्रैफिक
रविवार शाम पुलिस ने हैवी वाहनों के सोनीपत प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके बाद पानीपत की ओर से सोनीपत की ओर जा रहे सभी हैवी वाहनों को समालखा से वापस पानीपत की ओर लौटा दिया गया। समालखा में छौक्कर पेट्रोल पंप के पास यू-टर्न लेकर वाहन मोड़ने से पानीपत तक हाईवे पर जाम लगा।
पंजाब की तरफ से आया ट्रैक्टरों का रेला
पूरे दिन पंजाब की ओर से ट्रैक्टरों का रेला आता रहा। जिससे मलिक पेट्रोल पंप के आसपास कॉरिडोर पर जाम रहा। इसराना में जोंधन कलां से करीब 20 ट्रैक्टराें का एक दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ।
25 दिसंबर से फ्री है जीटी रोड टोल प्लाजा
किसानों के हंगामे के बाद 25 दिसंबर से ही जीटी रोड टोल प्लाजा को किसानों से फ्री कर रखा है। रोहतक हाईवे पर डाहर के पास भी टोल फ्री है। टोल प्लाजा पर फ्री होने से एलएंडटी को रोजाना 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।
Source : Bhaskar